नयी दिल्ली,अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमतों में आयी गिरावट के परिणामस्वरूप पेट्रोल और डीजल सस्ता हो गया है।नयी दरें आज मध्य रात्रि से लागू हो जाएंगी।
पेट्रोल की कीमत 2.16 रुपये और डीजल के दाम 2.10 रुपये प्रति लीटर कम किये गये है। देश की सबसे बड़ी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपाेरेशन के मुताबिक कीमतें कम होने के बाद दिल्ली में डीजल का दाम 54.90 रुपये और पेट्रोल का 65.32 पैसे प्रति लीटर रह जायेगा। कीमतों में कटौती के बाद देश के चार प्रमुख महानगरों में कीमतें निम्न प्रकार होंगी-
पेट्रोल-
महानगर पुरानी कीमत नयी कीमत
दिल्ली 68.09 65.30 कोलकाता 70.68 68.31 मुम्बई 77.46 74.72 चेन्नई 71.17 68. 26
डीजल=
महानगर पुरानी कीमत नयी कीमत दिल्ली 57.35 54.90 कोलकाता 59.61 57.23 मुम्बई 63.12 60.47 चेन्नई 60.71 58.07