गणतंत्र दिवस की 69वीं वर्षगांठ पर, प्रदेश की जेलों में बंद ये कैदी होंगे रिहा, देखिये पूरी सूची…
January 25, 2018
लखनऊ, प्रदेश सरकार ने गणतंत्र दिवस की 69वीं वर्षगांठ पर प्रदेश के कारागारों में निरुद्ध 16 दोष सिंद्ध बंदियों को समयपूर्व रिहा करने का निर्णय लिया है।कारागार विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रदेश के कारागारों में निरुद्ध बंदियों की दया याचिका को स्वीकार करते हुए उन्हें रिहाई दी जा रही है।
प्रदेश की जेलों से रिहा किये जा रहे कैदियों में छिद्दा सिंह पुत्र श्री हरीलाल, जनपद-गौतमबुद्धनगर, आयु-77 वर्ष, मो0 हनीफ उर्फ हस्सू पहलवान पुत्र शब्बू पहलवान, जनपद अलीगढ़, आयु-81 वर्ष, रामबाबू पुत्र बहोरी गिरी, जनपद-बुलंदशहर, आयु-60 वर्ष, कमलेश सिंह पुत्र स्व0 जगपत सिंह जनपद-इलाहाबाद, आयु-61 वर्ष, रणधीर पुत्र बलजीत सिंह, जनपद-शामली, आयु-66 वर्ष, जरीफ उर्फ भूरा पुत्र श्री जावेद, जनपद-कन्नौज, आयु-74 वर्ष, राधेश्याम पुत्र अन्नतराम,जनपद-शाहजहांपुर, आयु-75 वर्ष, शामिल हैं।
इसके साथ ही राजकुमार रस्तोगी पुत्र विशम्भर दयाल, जनपद-सीतापुर, आयु-61 वर्ष, ओम प्रकाश उर्फ चुन्नू पुत्र रामगुलाम जनपद-उन्नाव, आयु-80 वर्ष, जैनुद्दीन पुत्र मो0 शीश, जनपद-अम्बेडकरनगर, आयु-70 वर्ष पंजाब सिंह पुत्र मानसिंह, जनपद-शाहजहांपुर, आयु-75 वर्ष, वहीद खां पुत्र रशीद खां, जनपद-बुलंदशहर, आयु-96 वर्ष, रईस पुत्र सफी मोहम्मद, जनपद-अमरोहा, आयु-86 वर्ष, राजदेव राय पुत्र इन्द्रासन, जनपद-बलिया, आयु-76 वर्ष, बृजलाल पुत्र जयसुख, जनपद शाहजहांपुर, आयु-91 वर्ष तथा दयाराम पुत्र रघुनाथ, जनपद-गाजीपुर, आयु-81 वर्ष दोष सिद्ध बंदी शामिल हैं।