Breaking News

गांधी के आर्थिक दर्शन से ही नगरों एवं गांवों का विकास संभव: मुख्यमंत्री अखिलेश यादव

22_03_2013-Akhilesh cmआज के परिप्रेक्ष्य में भारत ही नहीं पूरी दुनिया की सुख-समृद्धि के लिए महात्मा गांधी की विचारधारा और अधिक प्रासंगिक हो गई है। यह विचार आज मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने महात्मा गांधी की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम मे व्यक्त किये। मुख्यमंत्री ने कहा कि गांधी जी की विचारधारा और उनके द्वारा बताए गए रास्ते को पूरी दुनिया में मान्यता मिल रही है। महात्मा गांधी एक मात्र ऐसी शख्सियत हैं, जिन्हें विश्व के लगभग सभी देशों में सम्मान दिया जाता है। निश्चित रूप से पूरे विश्व में अब तक उनके समकक्ष का कोई नेता नहीं हुआ। गांधी जी के आर्थिक दर्शन पर चलकर ही नगरों एवं गांवों का विकास किया जा सकता है और उनकी कठिनाइयों को दूर किया जा सकता है। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि समाज को आर्थिक विषमता एवं मंदी से बचाने के लिए कुटीर उद्योग को बढ़ावा दिया जाना चाहिए।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com