पालनपुर, गुजरात के बनासकांठा जिले में आज किसानों और पशुपालकों ने पैसा नहीं मिलने से नाराज होकर खिमाणा शहर में एक बैंक पर पथराव कर दिया जबकि पोरबंदर के मोढवाणा में एक अन्य बैंक में इसी वजह से तालाबंदी के रहे कांग्रेस के एक स्थानीय नेता समेत 23 लोगों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया।
उधर गिर सोमनाथ और जामनगर में भी कुछ स्थानीय लोगों ने सडक जाम कर बैकों में पैसे नहीं मिलने के प्रति विरोध प्रकट किया।
खिमाणा में देना बैंक की शाखा पर पथराव करने के मामले में बैंक प्रबंधक ने पुलिस के समक्ष प्राथमिकी दर्ज करायी है। इस घटना के दौरान मौके पर पहुंची पुलिस को भीड को तितर बितर करने के लिए बल प्रयोग भी करना पडा।
उधर पोरबंदर के मोढवाणा गांव में बैंक ऑफ इंडिया की स्थानीय शाखा में नकदी के लिए टोकन का वितरण बंद कर दिये जाने से नाराज लोगों ने हंगामा किया और इसको लेकर बैंक में तालाबंदी करने के सिलसिले में पुलिस ने स्थानीय कांग्रेस नेता रामदेव मोढवाणा समेत 23 लोगों को हिरासत में ले लिया।