नई दिल्ली, दिल्ली यूनिवर्सिटी की छात्रा गुरमेहर कौर का मुद्दा ट्वीटर पर गरमाता जा रहा है। विरोध-प्रदर्शन के बाद अब यह लड़ाई सोशल मीडिया पर भी शुरू हो गई है। केन्द्रीय मंत्री किरण रिजिजू, राबर्ट वाड्रा सहित नेता-अभिनेता-खिलाड़ी भी मैदान में कूद पड़े।
ट्विटर पर सबसे पहले वीरेंद्र सहवाग ने ट्वीट करके अपनी राय रखी थी और अब पहलवान योगेश्वर दत्त और रॉबर्ट वाड्रा समेत कई लोग इस लड़ाई में कूद पड़े हैं। विवाद के बढ़ने के बाद कई जानी-मानी हस्तियों ने इस मुद्दे पर ट्वीटर अपनी राय रखी और लगातार मुद्दा गर्म होता चला जा रहा है। योगेश्वर दत्त ने गुरमेहर और ओसामा बिन लादेन की एक पोस्टर के साथ ट्वीट किया है। ट्वीट में उन्होंने बंदर वाली स्माईली लगाई है जिसमें तीनों बंदर आंखें बंद किए हुए हैं। गौरतलब है कि करगिल युद्ध के एक शहीद की बेटी गुरमेहर कौर जिसका एबीवीपी के खिलाफ सोशल मीडिया कैंपेन वाइरल हो गया है, कल पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग और अभिनेता रणदीप हुडा के साथ ट्विटर वार में उलझ गईं। हुड्डा ने उन्हें राजनैतिक मोहरा बताया। दिल्ली विश्वविद्यालय की 24 वर्षीय छात्रा गुरमेहर कौर ने रामजस कॉलेज में हिंसा के बाद आई एम नॉट आफरेड ऑफ एबीवीपी अभियान शुरू किया था। यह अभियान वाइरल हो गया और विभिन्न विश्वविद्यालयों के छात्रों से इसे जबर्दस्त समर्थन मिला।