गुरूग्राम में अपहृत बच्चे को छुड़ाया गया….

गुरूग्राम,  गुड़गांव के ओम नगर में एक महिला द्वारा अपहृत ढाई साल के बच्चे को पुलिस ने पांच घंटे के अभियान के बाद मुक्त करा लिया। एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी। घटना मंगलवार की सुबह सात बजे की है जब प्रियांशु अपनी 11 वर्षीय बहन के साथ खेल रहा था।

गुड़गांव पुलिस के जनसंपर्क अधिकारी सुभाष बोकन ने कहा, “आरोपी महिला कांता ने पहले बच्चे और उसकी बहन पर दूर से नजर रखी। इसके बाद उसने प्रिया से कहा कि कोई उसे घर के अंदर बुला रहा है। उन्होंने कहा कि जब प्रियंका घर के अंदर गई, आरोपी ने तुरंत बच्चे को उठाया और वहां से फरार हो गई। प्रियांशु की मां ने तुरंत इस घटना की सूचना पुलिस को दी।

बोकन ने कहा कि आरोपी महिला को कैमरे में भागते हुए देखा गया।  उन्होंने कहा कि आरोपी प्रियांशु को अपने घर ले गई थी तब से ही वह लगातार रो रहा था। इस दौरान उसके पड़ोसियों को शक हुआ और उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी। अधिकारी ने कहा कि पुलिसकर्मियों ने कांता के घर पर छापा मारा और उसे गिरफ्तार कर लिया।

Related Articles

Back to top button