Breaking News

गैंगरेप के आरोपी गायत्री के खिलाफ नहीं होगी लोकायुक्त जांच

लखनऊ,  उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी  सरकार में रहे पूर्व परिवहनमंत्री व गैंगरेप के आरोपी गायत्री प्रसाद प्रजापति के खिलाफ एक्टिविस्ट नूतन ठाकूर द्वारा दायर की गई शिकायत पर लोकायुक्त कार्यलय अब जांच नहीं करेगा। बताते चले कि सामाजिक कार्यकर्ता नूतन ठाकुर ने पूर्व मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति के खिलाफ अवैध खनन और आय से अधिक सम्पति के मामले में शिकायत पत्र लोकायुक्त कार्यालय भेजा था।

उन्होंने इसकी जांच कर कार्रवाई की अपील की थी। लोकायुक्त न्यायाधीश संजय मिश्रा ने 06 अप्रैल को नूतन को एक पत्र भेजा। उसमें उन्होंने कहा है कि चूंकि उनके द्वारा इस मामले में इलाहाबाद उच्च न्यायालय की लखनऊ पीठ में याचिका दायर की गई है, जो अभी लंबित है. अतः मामला न्यायालय में लंबित होने के कारण लोकायुक्त द्वारा अग्रिम जांच के बाद ही कुछ फैसला लिया जायेगा। अभी वह इसकी जांच नही कर सकते हैं। इस फैसले के बाद लखनऊ जेल में बंद गायत्री प्रजापति के लिए थोड़ी राहत मिली होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *