केन्द्र सरकार के गु्रप-डी, सी और बी के गै़र राजपत्रित पदों पर भर्ती के लिए साक्षात्कार अब नहीं होगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने यह बात आज आकाशवाणी पर प्रसारित अपने मासिक कार्यक्रम ‘‘मन की बात’’ में कही। उन्होंने कहा कि सरकार ने इस सम्बन्ध में आवश्यक प्रक्रिया पूरी कर ली हैं और अगले साल पहली जनवरी से यह व्यवस्था पूरे देश में लागू कर दी जायेगी। नरेन्द्र मोदी ने कहा कि इस व्यवस्था के प्रभावी होने से नौकरी के इच्छुक आम नागरिकों को विभिन्न समस्याओं से छुटकारा मिल जायेगा और भ्रष्टाचार पर अंकुश लग सकेगा। कार्यक्रम के दौरान लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल के योगदान का जि़क्र करते हुए प्रधानमंत्री ने शान्ति और एकता को विकास का मूल मंत्र क़रार दिया और कहा कि यह मंत्र हमारे चिन्तन, व्यवहार और अभिव्यक्ति में परिलक्षित होना चाहिए।