Breaking News

गोमती रिवरफ्रण्ट और स्टेडियम का मुख्यमंत्री अखिलेश जल्द करेंगे लोकार्पण

gomti-river-front-696x522लखनऊ, उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव राहुल भटनागर ने निर्देश दिये हैं कि गोमती रिवरफ्रण्ट डेवलपमेन्ट के तहत गोमती बैराज से रबर डैम साइट तक बाएं किनारे पर कराये जा रहे कार्य पूर्ण हो जाने एवं दाएं किनारे पर निर्माणाधीन स्टेडियम का कार्य पूर्ण हो जाने के फलस्वरूप प्रदेश के मुख्यमंत्री  अखिलेश यादव जी के कर-कमलों द्वारा लोकार्पण कराने के उपरान्त आम जनता के उपयोगार्थ यथाशीघ्र उपलब्ध करा दिया जाये।
उन्होंने कहा कि निर्माणाधीन स्टेडियम में एक खेल प्रतियोगिता का आयोजन भी लोकार्पण के दिन आयोजित कराया जाये। उन्होंने गोमती रिवरफ्रण्ट डेवलपमेन्ट का कार्य लगभग पूर्ण हो जाने के फलस्वरूप सुनियोजित तरीके से संचालित कराने हेतु रिवरफ्रण्ट डेवलपमेन्ट अथाॅरिटी का गठन किये जाने हेतु आगामी 15 दिन के अन्दर गठित समिति को अपनी विस्तृत आख्या उपलब्ध कराने के निर्देश दिये।
उन्होंने कहा कि गठित समिति में सचिव आवास, विशेष सचिव, सिंचाई, नगर आयुक्त एवं सिचांई एवं लखनऊ विकास प्राधिकरण के मुख्य अभियन्ताओं को सदस्य नामित किया गया है। उन्होंने कहा कि रिवरफ्रण्ट डेवलपमेन्ट अथाॅरिटी का विधिवत गठन होने तक सिंचाई विभाग को आवश्यक व्यवस्थाएं- सिक्योरिटी गार्ड, लाइफ गार्ड आवश्यकतानुसार पार्किंग मैनेजमेन्ट एवं सफाई आदि की व्यवस्थाएं सुनिश्चित करानी होंगी।
मुख्य सचिव आज शास्त्री भवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष के सभागार में गोमती रिवरफ्रण्ट डेवलपमेन्ट के कार्यों की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि गोमती रिवरफ्रण्ट डेवलपमेन्ट के अन्तर्गत रबर डैम का निर्माण, म्यूजिकल फाउन्टेन, वाटर बस, रेस्क्यू बोट आदि की व्यवस्थाएं निर्धारित समय सारिणी के अनुसार पूर्ण करानी होंगी। उन्होंने आयोजित कराई जाने वाली खेल प्रतियोगिता में डे-नाइट क्रिकेट मैच का आयोजन कराने हेतु आवश्यक कार्यवाही प्राथमिकता से सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये।
श्री भटनागर ने प्रबन्ध निदेशक, जल निगम के अनुरोध पर एन0आर0 ब्रिज से डाउन स्ट्रीम से पम्पिंग स्टेशन हेतु भूमि चिन्हित करने एवं सिंचाई विभाग द्वारा उठाये गये अन्य बिन्दुओं का तत्काल निस्तारण सुनिश्चित कराने हेतु मण्डलायुक्त लखनऊ की अध्यक्षता में सम्बन्धित अधिकारियों की बैठक आयोजित कर आगामी 01 सप्ताह में अपनी आख्या उपलब्ध कराने के निर्देश दिये।
उन्होंने कहा कि गोमती नदी की सुरक्षा हेतु नदी तट के दाहिनें ओर शहीद पथ से सुल्तानपुर रोड तक तथा स्टेडियम के बगल से अमर शहीद पथ के दाहिनें ओर बनने वाले बंधों के निर्माण हेतु धनराशि की व्यवस्था एवं अन्य आवश्यक कार्यवाहियां प्राथमिकता से सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये।
बैठक में प्रमुख सचिव, सिंचाई श्री सुरेश चन्द्रा, मण्डलायुक्त लखनऊ श्री भुवनेश कुमार सहित अन्य सम्बन्धित विभागों के वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *