कुशीनगर, गोरखपुर-फैजाबाद खण्ड स्नातक विधान परिषद सीट पर शुक्रवार को कुशीनगर जिले के कुल 7129 मतदाता वोट करेंगे। मतदान के लिए कुल 15 बूथ बनाए गए है। गुरुवार को बूथों पर प्रबंधन के लिए सरगर्मी तेज रही। राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं ने दौरा कर बूथ की व्यवस्था जांची परखी।
इस सीट पर सपा के डाॅ. राजेश यादव, भाजपा के देवेंद्र प्रताप सिंह, निर्दल संजयन त्रिपाठी समेत कुल 17 प्रत्याशी मैदान में है। शुक्रवार को जिला निर्वाचन अधिकारी/डीएम शंभू कुमार ने कसया, हाटा, पड़रौना आदि बूथों का दौरा कर प्रबंधन का निरीक्षण किया।
डीएम ने चुनाव ड्यूटी में लगे अधिकारियों को व्यवस्था को लेकर कड़ी हिदायत दी। बूथों पर मतदान के लिए पीठासीन अधिकारी समेत पांच सदस्यीय टीम तैनात की गई है। हर बूथ पर एक सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है। सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी श्याम नारायन ने बताया कि मतदान सुबह आठ बजे से शाम चार बजे तक होगा। बूथों पर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है।