गोवा- कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी, बीजेपी सरकार बनाने की दौड़ में

manoher11पणजी, गोवा में सत्तारूढ़ भाजपा के बहुमत हासिल करने में नाकाम रहने के बावजूद रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने कहा कि पार्टी सरकार बनाने के लिए सर्वश्रेष्ठ स्थिति में है और यह छोटी पार्टियों को अपने साथ ला कर ऐसा कर सकती है।

उधर कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने भी कहा है कि हम सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे। राज्य में कुल 40 सीटों में भाजपा को 13 सीटें मिली हैं जबकि विपक्षी कांग्रेस 17 सीटों के साथ सबसे बड़े दल के रूप में उभरी है। भाजपा नेता ने कहा कि पार्टी छोटी पार्टियों से जवाब का इंतजार कर रही है क्योंकि किसी पार्टी को उपयुक्त जनादेश नहीं मिला है।

Related Articles

Back to top button