ग्राम पंचायत चुनाव के तीसरे चरण की प्रक्रिया षुरू

Panchayat Electionप्रदेष में ग्राम प्रधानों और ग्राम पंचायत सदस्यों के चुनाव के तीसरे चरण की नामांकन प्रक्रिया आज से षुरू हो गयी है। इस चरण के लिए तेईस नवम्बर तक नामजदगी के पर्चे भरे जायेंगे। चैबीस और छब्बीस नवम्बर को इनकी जांच होगी और सत्ताईस नवम्बर को षाम तीन बजे तक उम्मीदवार अपने नाम वापस ले सकेंगे। इसी दिन उम्मीदवारों को प्रतीक आवंटित किये जायेंगे। तीसरे चरण का मतदान पांच दिसम्बर को होगा। इस बीच दूसरे चरण के चुनाव के लिए दाखिल नामांकन पत्रों की आज जांच की गयी। इस चरण के लिए नाम वापसी की आखिरी तारीख तेईस नवम्बर तय की गयी है। दूसरे चरण का मतदान एक दिसम्बर को होगा। उधर राज्य निर्वाचन आयुक्त एस0के0 अग्रवाल ने कल षाम आगरा में आगरा और अलीगढ़ मण्डलों के प्रषासनिक और पुलिस अधिकारियों के साथ चुनावी तैयारियों के सम्बन्ध में बैठक की। बाद में संवाददाताओं से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि साम्प्रदायिकता की दृश्टि से संवेदनषील जिलों पर विषेश रूप से नज़र रखी जायेगी। बैठक में गृह विभाग के प्रमुख सचिव देवाषीश पाण्डा और पुलिस महानिदेषक जगमोहन यादव भी मौजूद थे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com