ग्रीजमैन का एटलेटिको के साथ करार 2022 तक बढ़ा

मेड्रिड, फुटबाल क्लब एटलेटिको मेड्रिड के स्टार खिलाड़ी एंटोनी ग्रीजमैन ने क्लब के साथ अपने करार में विस्तार किया है और वह 30 जून, 2020 तक क्लब में ही रहेंगे। करार की इस प्रक्रिया को करीब से देखने वाले सूत्रों से यह जानकारी मिली है। रिपोर्ट के अनुसार, ऐसी अटकलें लगाई जा रही थीं कि फ्रांस के ग्रीजमैन 10 करोड़ डॉलर में मैनचेस्टर युनाइटेड में शामिल हो सकते हैं।

लेकिन, इस करार के बाद अनुमान गलत साबित हुए हैं। यह करार एटलेटिको क्लब पर लगे स्थानांतरण प्रतिबंध को खेल पंचाट द्वारा जायज ठहराने के बाद हुआ है। इसके तहत क्लब जनवरी, 2018 तक किसी भी खिलाड़ी के साथ ट्रांसफर डील नहीं कर सकता। स्पेनिश लीग के पिछले सीजन का समापन एटलेटिको ने तीसरे स्थान पर रहते हुए किया था।

Related Articles

Back to top button