देवरिया, वायु सेना में ग्रुप कैप्टन वरूण सिंह को सेना का सर्वोच्च सम्मान ‘शौर्य चक्र’ मिलने से उनके पैतृक गांव उत्तर प्रदेश में देवरिया जिले के कन्हौली में जश्न का माहौल है।
कैप्टन वरूण सिंह के चाचा पूर्व विधायक और कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता अखिलेश प्रताप सिंह ने रविवार को यहां ‘यूनीवार्ता’ को बताया कि कैप्टन वरूण सिंह को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने उन्हें इस पदक से सम्मानित किया है। शुरू से कुशाग्र बुद्धि के वरुण ने अपनी शिक्षा नेशनल डिफेन्स एकेडमी(एनडीए) से प्राप्त करने के बाद भारतीय वायु सेना में पायलट के रूप में ज्वाइन किये। कैप्टन वरूण को बेस्ट पायलट का भी अवार्ड मिल चुका है। उनकी तैनाती इस समय चेन्नई के पास ग्रुप कैप्टन के रूप में है।
श्री सिंह ने बताया कि कैप्टन वरूण के पिता केपी सिंह भी भारतीय सेना से कैप्टन के पद से सेवानिवृत्त हैं। कैप्टन वरूण दो भाई हैंं और छोटा भाई भी नेवी में कार्यरत है। कैप्टन वरूण को शौर्य पदक मिलने से उनके गांव में जश्न का माहौल है और गांव में लोगों के बीच मिठाइयां बांटी जा रही है। गांव के लोगों का कहना है कि गांव के लाल को इतना बड़ा पदक मिलने से पूरा गांव गर्व का अनुभूति कर रहा है।