Breaking News

चाय बेचने वाले के पास मिली 400 करोड़ की प्रापर्टी

surat-financier-kishor-bhajiyawalaसूरत, कभी 25 पैसे में चाय बेचने वाला किशोर भजियावाला  400 करोड़ रुपए का आसामी बन गया। किशोर भजियावाला   के यहां सील किए गए 16 लॉकरों में से ज्वैलरी और बार समेत 14 किलो सोना, 1 किलो डायमंड ज्वेलरी, 180 किलो चांदी की ज्वेलरी और करोड़ों रुपए मिले हैं। आईटी अधिकारी भजियावाला की अभी कुल प्रॉपर्टी का पता नहीं लगा पाए हैं। दस्तावेजों से कयास लगाया जा रहा है कि यह करीब 400 करोड़ की हाेगी।
भजियावाला के यहां 15 ऑफिसर्स की टीम लगातार जांच का कर रही है। भजियावाला की प्रॉपर्टी का अनुमान इसी बात से लगाया जा सकता है कि उसे हर महीने 3.5 करोड़ रुपए ब्याज और 4 करोड़ रुपए किराया मिलता है। अभी तक  उसके पास से 1.33 करोड़ रुपए की नगदी मिली। इनमें 95 लाख रुपए मूल्य के 2000 के नोट हैं। इनमें एक नंबर के दो नोट भी हैं। आईटी ऑफिसर्स ने इसकी जानकारी आरबीआई को दे दी गई है, ताकि पता चल सके कि ये नोट किस बैंक से जारी किए गए।जांच में दो चाबियां भी मिली हैं। ये किसी तिजोरी की हो सकती हैं, लेकिन उस तिजोरी का पता नहीं चल पा रहा है। इन चाबियों के ताले की तलाश में आयकर की एक टीम पीपुल्स बैंक भी भेजी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *