Breaking News

चीन के सैनिक भारतीय क्षेत्र में छह किलोमीटर अंदर घुसे

ladhakh_650x425_031116100020लद्दाख, चीन के सैनिक इस सप्ताह पानगोंग झील के इलाके के निकट भारतीय क्षेत्र में करीब छह किलोमीटर अंदर तक घुस आये जिसके बाद दोनों पक्षों के सुरक्षाकर्मी आमने-सामने आ गए.सूत्रों के अनुसार यह घटना आठ मार्च की है.पीएलए के करीब 11 सैनिक पानगोंग के निकट ‘फिंगर-8’ और ‘सिरजाप-1’ में काल्पनिक वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) को पार कर भारतीय क्षेत्र में दाखिल हुए. इन जवानों की अगुवाई कर्नल स्तर का एक अधिकारी कर रहा था.चीनी पक्ष के जवान हथियारों से लैस थे और आईटीबीपी के जवानों के पास भी हथियार एवं दूसरे साजो-समान थे.
आईटीबीपी के एक गश्ती दल ने जल्द ही इन चीनी सैनिकों का ‘प्रतिरोध किया और रोका.’ इसके बाद कुछ घंटे के लिए दोनों तरफ के जवान एक दूसरे के आमने-सामने रहे. फिर स्थिति सहज हो गई और दूसरा पक्ष अपने पुराने स्थल पर लौट गया.सेना का यह कहना रहा है कि सीमा को लेकर अलग अलग अवधारणा के कारण एलएसी पर टकराव होता है.मई, 2013 में दोनों पक्षों के बीच तीन सप्ताह तक टकराव के बाद से 90 किलोमीटर की पानगोंग झील के किनारे के इलाके में हालात तनावपूर्ण रहे हैं. चीन फिंगर-4 इलाके में सड़क का निर्माण कराने में सफल रहा है जो सिरिजाप इलाके में भी पड़ती है और एलएसी के पांच किलोमीटर अंदर तक है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *