नयी दिल्ली, ईवीएम के साफ्टवेयर को हैक करने का डेमो दिल्ली विधानसभा में दे चुके आप विधायक सौरभ भारद्वाज ने कहा कि चुनाव आयोग ईवीएम की असलियत को छुपा रहा है।
आम आदमी पार्टी ने स्वीकार की चुनाव आयोग की चुनौती, ईवीएम में छेड़छाड़ करके दिखायेंगे
उन्होंने कहा कि ईवीएम को लेकर चुनाव आयोग के रुख में स्पष्टता नहीं है। वह कुछ भी सुनने को तैयार नहीं है। बैठक में आयोग का यह कहना कि श्हम आपको अपनी मशीन नहीं देंगे, उसका डिजाइन नहीं बताएंगे क्योंकि फिर आप उसे हैक कर लेगें , यह साबित करता है कि आयोग इस मसले पर सहयोग नहीं करना चाहता।
बदल जाएंगे विधानसभा चुनावों के परिणाम, कोर्ट ने अपने कब्जे में ली ईवीएम, कार्रवाई शुरू
दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा है कि ईवीएम में छेड़छाड़ के मसले को लेकर चुनाव आयोग ने जो खुली चुनौती दी है उसे आम आदमी पार्टी स्वीकार करती है और इसे साबित करके दिखाएगी।
ईवीएम को लेकर उपजे विवाद तथा चुनाव सुधारों पर चर्चा के लिए आज चुनाव आयोग द्वारा बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में हिस्सा लेने के बाद संवाददाताओं से बातचीत में श्री सिसोदिया ने कहा कि उनकी पार्टी का दावा है कि ईवीएम में छेड़छाड़ संभव है। चुनाव आयोग इसे लेकर जाहे कितना इन्कार करे सच्चाई यही है। उनकी पार्टी इसे साबित करके दिखाएगी।