Breaking News

चुनाव आयोग की टीम ने, भारी मात्रा में कैश और नशीले पदार्थ बरामद

anनई दिल्ली, यूपी समेत पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में धन और नशे के इस्तेमाल पर रोक लगाने के उद्देश्य से चुनाव आयोग की ओर से करीब 200 लोगों की एक टीम गठित की गयी है। इस टीम ने अभी तक भारी मात्रा में कैश और नशीले पदार्थों को बरामद किया है। टीम की निगरानी में चुनावी खर्च, नशे के इस्तेमाल और चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन पर नजर रखी जा रही है। जिसका नतीजे भी दिख रहे हैं।
टीम ने अब तक कुल 64 करोड़ की रकम बरामद की है। जिसका इस्तेमाल चुनावों में होना था। इस रकम में अकेले 56 करोड़ उत्तर प्रदेश से जब्त किये गये हैं। जबकि पांचों राज्यों से 8 करोड़ कीमत के नशीले पदार्थ मिले हैं। आंकड़ों के मुताबिक नशीली पदार्थों में पौने दो करोड़ की ड्रग्स (हिरोइन और कोकीन) की बरामदगी हुयी है। जिसे गोवा की हिस्सेदारी 16 लाख, मणिपुर की 7 लाख है। यूपी चुनाव से पहले चुनाव आयोग ने एक चौकाने वाला आंकड़ा पेश किया है। जिसके मुताबिक राज्य से करीब छह लाख कीमत की 1,98 लाख लीटर शराब कब्जे में ली गयी है। पंजाब से 10,646 लीटर स्प्रिट बरामद हुयी है। जिसकी बाजार में कीमत 17.54 लाख है। चुनाव आयोग के अधिकारियों के मुताबिक पांच राज्यों से कुल 64.38 करोड़ कैश, 23 करोड़ कीमत की शराब और लगभग दो करोड़ रुपये की नशीले पदार्थ मिले हैं। यह आंकड़ा 17 जनवरी तक का है। कैश की बरामदगी के मामले में 54 करोड़ रुपये के साथ उत्तर प्रदेश पहले पायदान पर है। जिसमें 31 लाख के पुराने नोट शामिल हैं। 10 लाख के साथ उत्तराखंड दूसरे पर, आठ लाख के साथ पंजाब तीसरे पायदान पर है। जबकि करीब सात लाख कैश के साथ मणिपुर चौथे पायदान पर है। गोवा से किसी भी तरह का कैश बरामद नहीं हुआ है। वहीं मणिपुर से शराब बरामद नहीं हुयी है। जबकि यूपी से ड्रग्स नहीं मिलने की सूचना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *