चुनाव से पहले अखिलेश सरकार का बड़ा फैसला,17 जातियों को दिया एससी का दर्जा


अखिलेश यादव ने इन जातियों को अनूसूचित जाति की श्रेणी में शामिल किए जाने का प्रस्ताव दिया है, उनमें कहार, कश्यप, केवट, मल्लाह, निषाद, कुम्हार, प्रजापति, धीवर, बिंद, भर, राजभर, बाथम, तुरहा, गोंड, मांझी, मछुआरा आदि जातियां शामिल हैं.