चेल्सी के साथ 2020 तक बने रहेंगे डिफेंडर एज्पिलिसुएटा

chelsea लंदन,  स्पेन के डिफेंडर सेसर एज्पिलिसुएटा ने चेल्सी के साथ एक नए करार पर हस्ताक्षर किए हैं। इस करार के तहत डिफेंडर 2020 तक इंग्लिश फुटबाल क्लब में बने रहेंगे। चेल्सी के साथ अगस्त, 2012 में जुड़ने के बाद 27 वर्षीय खिलाड़ी ने अब तक 199 मुकाबले खेले हैं। अपने एक बयान में एज्पिलिसुएटा ने कहा, मैं नए करार से काफी खुश हूं।

यहां आने के बाद से मेरा लक्ष्य एक खिलाड़ी के तौर पर विकास करना और ट्रॉफियां जीतना है। इस नए करार से मुझे क्लब के साथ मेरे संबंधों को बढ़ाने का अवसर मिला है। मैं यहीं चाहता था और इससे काफी खुश हूं। इंग्लिश प्रीमियर लीग सूची में चेल्सी वर्तमान में शीर्ष पर है। एज्पिलिसुएटा ने कहा, अब तक के सत्र में हमारे कई अच्छे पल गुजरे हैं। पहले दिन से हमने कड़ी मेहनत की है। हमारे पास नए विचारों के साथ नए कोच हैं और मैं उनके साथ काम करके काफी खुश हूं।

Related Articles

Back to top button