Breaking News

चोटिल रोहित शर्मा इंग्लैंड के खिलाफ पूरी श्रृंखला से बाहर

rohit-sharmaमुंबइ, कॅरियर के दौरान कई बार चोटों से परेशान रहे रोहित शर्मा जांघ की चोट के कारण नौ नवंबर से इंग्लैंड के खिलाफ शुरू हो रही पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला से बाहर हो गए हैं। उन्हें इस चोट के लिए सर्जरी भी करानी पड़ सकती है। न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन टेस्ट की पिछली श्रृंखला में खेलने वाले रोहित को इसकी टीम के खिलाफ 29 अक्तूबर को विशाखापत्तनम में हुए पांचवें और अंतिम एकदिवसीय मैच के दौरान दायीं जांघ में चोट लगी थी। मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद के अनुसार मुंबई का यह आक्रामक बल्लेबाज पूरी टेस्ट श्रृंखला से बाहर हो गया है क्योंकि उन्हें उबरने में कम से कम छह से आठ हफ्ते का समय लगेगा और सर्जरी की जरूरत भी पड़ सकती है।

प्रसाद ने चयन समिति की बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा, दुर्भाग्य से हम सभी ने टीवी पर देखा कि रोहित शर्मा को काफी चोट लगी है। सर्जरी की जरूरत पड़ सकती है, संभावना है कि उसे आकलन के लिए इंग्लैंड जाना पड़े। अगर जरूरत पड़ी तो उसे सर्जरी करानी पड़ सकती है। उन्होंने कहा, निश्चित तौर पर हम टेस्ट श्रृंखला के लिए उसके नाम पर विचार नहीं कर रहे। अगर सर्जरी की जरूरत नहीं पड़ी तो:उबरने मेंः छह से आठ हफ्ते तक लगेंगे और अगर सर्जरी की जरूरत हुई तो और अधिक समय लग सकता है। मुख्य चयनकर्ता ने कहा, यह कूल्हे या पैर के करीब है। यह जांघ के उपरी हिस्से की तरफ है। बीसीसीआई के क्रिकेट संचालन महाप्रबंधक डा. एमवी श्रीधर ने कहा, जांघ की मांसपेशियों में चोट है जिसके लिए विशेषज्ञ (इंग्लैंड में) उसका आकलन करेंगे। चोटों से पहले भी रोहित का कॅरियर प्रभावित रहा है। मुंबई का यह बल्लेबाज 2010 में आस्ट्रेलिया के खिलाफ नागपुर में टेस्ट पदार्पण की तैयारी कर रहा था लेकिन टास से सिर्फ आधे घंटे पहले टीम के अन्य खिलाड़ियों के साथ फुटबाल खेलते हुए उनका टखना मुड़ गया। रिद्धिमान साहा ने इसके बाद बल्लेबाज के रूप में पदार्पण किया। रोहित को इसके बाद पदार्पण करने के लिए वेस्टइंडीज के खिलाफ नवंबर 2013 में हुए मैच तक इंतजार करना पड़ा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com