Breaking News

छात्राओं के लिए खुशखबरी, आइआइटी में अब 20 फीसदी सीटें आरक्षित

नई दिल्ली, देश के शीर्ष प्रौद्योगिकी संस्थान आइआइटी में छात्राओं की तादाद बढ़ाने के लिए कोटा व्यवस्था शुरू की जाएगी। इसे वर्ष 2018 के सत्र से लागू किया जाएगा। नई नीति के तहत छात्राओं के लिए देश भर के सभी आइआइटी में अतिरिक्त सीट की व्यवस्था की जाएगी। मानव संसाधन विकास मंत्रालय के अधिकारी ने इसकी पुष्टि की है।

दरअसल, आइआइटी में छात्राओं की गिरती संख्या से चिंतित संयुक्त दाखिला बोर्ड (जैब) ने प्रोफेसर टिमोथी गोंजालवेज की अध्यक्षता में समिति गठित की थी। इसे संस्थान में छात्राओं की तादाद बढ़ाने के तौर-तरीकों को लेकर सुझाव देने को कहा गया था। समिति ने साल की शुरुआत में सभी आइआइटी में छात्राओं के लिए 20 फीसद अतिरिक्त सीटों की व्यवस्था करने की सिफारिश की थी। यह वृद्धि मौजूदा सीटों के अतिरिक्त होगी। शनिवार को जैब की बैठक में सिफारिश को मंजूर कर लिया गया। एचआरडी के अधिकारी ने बताया कि अतिरिक्त सीटों पर हर वर्ष फैसला किया जाएगा। इसे अधिकतम आठ वर्षो के लिए लागू किया जाएगा। कोटे के तहत खाली सीट को महिला अभ्यर्थी से ही भरा जाएगा।