नयी दिल्ली, सरकार ने आत्मनिर्भर भारत अभियान को प्रोत्साहन देने के लिए छोटे उद्योगों को पुन: वर्गीकरण से पहले के गैर कर लाभों को अगले तीन वर्ष के लिए जारी रखने का फैसला किया है।
केंद्रीय सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय ने बुधवार को यहां बताया कि संबंधित पक्षों के साथ व्यापक विचार विमर्श के बाद इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी गयी है। अधिसूचना में कहा गया है कि मंत्रालय ने संयंत्र और मशीनरी या उपकरण या टर्नओवर या दोनों में संबंधित श्रेणी के सभी गैर- कर लाभों को जारी रखेगा, जिसमें वह पुनर्वर्गीकरण से पहले था। यह अवधि तीन वर्ष के लिए होगी।
मंत्रालय ने कहा है कि यह निर्णय संबंधित पक्षों के साथ विस्तृत विचार-विमर्श करने के बाद लिया गया है और यह आत्मनिर्भर भारत अभियान के अनुरूप है।