छोटे क्लबों की मदद हेतु बढ़ेगी एफए कप की पुरस्कार राशि- ग्लेन

glenn-maxwell21लंदन, फुटबाल संघ (एफए) की योजना एफए कप टूर्नामेंट की पुरस्कार राशि में इजाफा करने की है, ताकि वह निचले स्तर की लीग में खेलने वाले क्लबों की मदद कर सके। एफए के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मार्टिन ग्लेन ने इसकी जानकारी दी। मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, पिछले साल अक्टूबर में एफए ने एफए कप के आगामी छह सत्रों के प्रसारण अधिकार 82 करोड़ पाउंड की राशि में बेचे।

ग्लेन ने कहा कि इस सौदे से एफए की वर्तमान पुरस्कार राशि 2.5 करोड़ पाउंड को बढ़ाया जा सकता है, जो 2018-19 सत्र में होगा। मीडिया को दिए बयान में ग्लेन ने कहा, निचले स्तर की लीगों के लिए धन पुनर्वितरण का सबसे सही तरीका है एफए कप। वहीं स्पोर्ट्सवीक को दिए बयान में ग्लेन ने कहा, वर्तमान में एफए कप टूर्नामेंट की पुरस्कार राशि 2.5 करोड़ पाउंड है। हम आगामी वर्षो में इस पुरस्कार राशि को बढ़ाने के बारे में सोच रहे हैं। आशा है कि इससे छोटे क्लबों को फायदा होगा।

 

Related Articles

Back to top button