Breaking News

छ: साल बाद पकड़ी गई, राजस्थान के बहुचर्चित भंवरी देवी हत्याकांड की आरोपी

देवास/नई दिल्ली, वर्ष 2011 में राजस्थान की राजनीति में तूफान मचा देने वाले भंवरी देवी हत्याकांड की आरोपी इंद्रा विश्नोई को मध्य प्रदेश के देवास में गिरफ्तार कर लिया गया है। वह नर्मदा तट पर एक घर बनाकर सामान्य महिला की तरह रह रही थी। राजस्थान एटीएस ने शुक्रवार शाम उसे गिरफ्तार किया।

आज आयोग के सामने हैक होगी ईवीएम, राकांपा और माकपा ने स्वीकार की चुनौती

  बताया जाता है कि  भंवरी देवी की हत्या के बाद इंद्रा विश्नोई फरार हो गई और देवास में नर्मदा किनारे एक घर बनाकर विगत छह वर्षों से रह रही थी। उस पर पांच लाख का इनाम भी घोषित था। राजस्थान एटीएस ने छह साल बाद मुखबिर की सूचना पर उसे ढूंढ निकाला और गिरफ्तार कर राजस्थान लेकर गई।

गरीबी और पिछड़ापन तोड़ नही पाया, यूपीएससी टॉपर का हौसला

 उल्लेखनीय है कि इंद्रा विश्नोई ने पूर्व विधायक मलखान सिंह और पूर्व मंत्री महिपाल मदेरणा के साथ मिलकर भंवरी देवी की हत्या की साजिश रची थी। भंवरी के मलखान और महिपाल मदेरणा के साथ संबंध होने की बात भी सामने आई थी।

अगर आप नकद लेन देन के आदी हैं, तो हो जायें सावधान, आयकर विभाग की चेतावनी

दिल्ली एनसीआर क्षेत्र और पश्चिमी यूपी मे, भूकंप के जोरदार झटके

 2011 में भंवरी देवी का अपहरण कर उसकी हत्या कर दी गई थी। इस मामले में इंद्रा को आरोपी बनाया गया था। उसके फरार होने पर उसकी गिरफ्तारी के लिए पांच लाख का इनाम घोषित किया गया था। छह साल बाद एटीएस को सफलता हासिल हुई।

सीएम योगी अनुभवहीन, यूपी मे अपराधों की आ गई बाढ़- रामगोपाल यादव

भारतीय जनता पार्टी, लोगों की परेशानी बढ़ा रही है: अखिलेश यादव