जग्गा जासूस का टीजर हुआ रिलीज

jagga मुम्बई, रणबीर कपूर और कटरीना कैफ की अप्रैल 2017 में आने वाली फिल्म ‘जग्गा जासूस’ का फर्स्ट लुक जारी होने के बाद इसका टीजर आज इंटरनेट पर रिलीज कर दिया गया है, जिसमें आपको जग्गा की दुनिया की झलक देखने को मिलेगी। फिल्म के टीजर में रणबीर का लुक उसकी उम्र से कुछ साल छोटा दिखाया गया है। वही कटरीना कैफ यंग गर्ल के अवतार में नजर आ रही है। रणबीर गीक लुक में हैं, जो थोड़ा शर्मीला और थोड़ा दब्बू किस्म का दिखता है।

सुपरहिट ब्लॉकबस्टर फिल्म बर्फी के डायरेक्टर अनुराग बसु ने इस फिल्म का निर्देशन किया है। रणबीर कपूर और बसु का पहला ज्वाइंट प्रोडक्शन है। इसका थिएट्रिकल ट्रेलर दंगल के साथ रिलीज के लिए स्लेटिड है, लेकिन ट्रेलर को यूए सर्टिफिकेट मिलने की वजह से इसकी संभावना कम हो गई है क्योंकि दंगल यू सर्टिफिकेट वाली फिल्म है। वैसे ये भी दिलचस्प संयोग है कि आज ही रणबीर की कजिन करीना कपूर ने बेबी ब्वॉय को जन्म दिया है और आज ही रणबीर की फिल्म जग्गा जासूस का टीजर रिलीज हुआ है, जिसकी टारगेट ऑडिएंस बच्चे ही हैं।

Related Articles

Back to top button