नयी दिल्ली, भारतीय जनता पार्टी ने उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी में ताज़ा उठापटक में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को पार्टी से निकाले जाने पर आज कहा कि जनता को यादव परिवार के झगड़े से कोई लेना देना नहीं है, उसके मुद्दे बिजली, पानी, सड़क तथा बेहतर शिक्षा और स्वास्थ्य हैं जिनका मुख्यमंत्री के पास कोई जवाब नहीं है।
भाजपा के राष्ट्रीय सचिव एवं मीडिया विभाग के प्रमुख श्रीकांत शर्मा ने सपा में मची घमासान के बारे में पूछे जाने पर यहां कहा कि जनता अखिलेश यादव को पहले ही ठुकरा चुकी है क्योंकि वह अपने वादे पूरा करने में नाकाम रहे हैं। जनता को यादव परिवार के झगड़े से कोई मतलब नहीं है। जनता का मुद्दा श्परफॉर्मेन्स है। उसे बिजली, पानी, सड़क तथा बेहतर शिक्षा और स्वास्थ्य चाहिये और इन बातों का अखिलेश यादव के पास कोई जवाब नहीं है।
लखनऊ में अाज शाम सपा अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव ने एक अहम फैसला लेते हुये श्री अखिलेश यादव और पार्टी महासचिव रामगोपाल यादव को छह-छह साल के लिये पार्टी से निष्कासित कर दिया।