मुंबई, माउंट एवरेस्ट पर पहुंचने वाली सबसे कम उम्र की लड़की पर आधारित राहुल बोस के निर्देशन में बनी फिल्म पूर्णा के बारे में खुद मालावथ पूर्णा ने कहा कि वह अपने जीवन पर बनी फिल्म देखकर रो पड़ीं। वास्तविक पूर्णा और उनके परिवार के लिए फिल्म की विशेष स्क्रीनिंग का आयोजन किया गया, जहां उनके संरक्षक और सलाहकार प्रवीण कुमार और उनके परिजन उपस्थित हुए।
पूर्णा ने कहा, फिल्म देखकर मैं टूट गई और मुझे लगता है कि यह शानदार, जबरदस्त और अविश्वसनीय है। मुझे अपनी वो यात्रा याद है। उन्होंने सभी को विशेष संदेश देते हुए कहा, कड़ी मेहनत महत्वपूर्ण है और सभी को उनको दिए अवसर का उपयोग करना चाहिए। लड़कियां कुछ भी कर सकती हैं।
असल में, मैं यह साबित करना चाहती थी कि लड़कियां कुछ भी कर सकती हैं। पूर्णा के परिजन भी फिल्म देखकर भावुक हो गए और उनके गुरु ने कहा, हम हमेशा मानते थे कि सबसे अमीर और सबसे गरीब के बीच का अंतर सिर्फ एक मौके का होता है। मेरे पास राहुल और उनकी टीम के लिए कृतज्ञता का वर्णन करने के लिए कोई शब्द नहीं है। फिल्म 31 मार्च को रिलीज होगी।