Breaking News

जमीनी विवाद में खूनी संघर्ष, एक की मौत

जौनपुर,  उत्तर प्रदेश में जौनपुर जिले के मीरगंज थाना क्षेत्र में गुरुवार को जमीनी विवाद में चाचा-भतीजे के बीच हुये खूनी संघर्ष एक की मौत हो गयी, जबकि दो गम्भीर रूप से घायल हो गए।

पुलिस के अनुसार जिले में मीरगंज थाना क्षेत्र के कमासिन ग्राम निवासी गिरजा शंकर (38) व भाई रूद्र प्रताप (32) पुत्र राजीव प्रजापति व चचेरा भाई रामजीत (37) आज सुबह घर पर बैठकर आपस में बात कर रहे थे ,इसी बीच चाचा राजनाथ उनका बेटा कृष्ण गोपाल धारदार हथियार लेकर तीनो पर धावा बोल दिया और जमकर पिटाई की, धारदार हथियार से कई वार किया जिसके चलते तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए ।

सूचना पर पहुंची मीरगंज पुलिस तीनों घायलों को स्वास्थ्य केंद्र मछलीशहर ले गई जहां हालत गंभीर होने के कारण सभी को जिला अस्पताल भेजा गया। उपचार के दौरान गिरजा शंकर की मौत हो गई ,रुद्र प्रताप और रामजीत का उपचार चल रहा है ।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com