जयपुर बना खुले में शौच से मुक्त होने वाला, राजस्थान का पहला जिला
December 13, 2017
जयपुर , राजस्थान में जयपुर स्वच्छ भारत मिशन ;शहरी के तहत खुले में शौच से मुक्त होने वाला राज्य का पहला जिला बना गया है।
जिला कलक्टर सिद्धार्थ महाजन ने आज यह जानकारी देते हुुए बताया कि जयपुर जिले की सभी 10 नगर पालिकाओं के शेष वार्डों के ओडीएफ होने के साथ ही अब जयपुर जिले का समस्त शहरी क्षेत्र ओडीएफ हो गया है। नगर निगम जयपुर के सभी 91 वार्ड पूर्व में ही ओडीएफ घोषित किये जा चुके है।
उन्होंने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन ;शहरीद्ध के तहत जयपुर जिले में नगर निगम एवं नगर पालिका क्षेत्र के सभी वार्डों को ओडीएफ करने के लिए व्यापक स्तर पर किये गये प्रयासों एवं प्रभावी पर्यवेक्षण के कारण राज्य के 33 जिलों में जयपुर जिला सर्वप्रथम ओडीएफ घोषित हुआ है।
महाजन ने बताया कि जयपुर जिले की सभी नगरपालिकाओं के 235 एवं नगर निगम के 91 वार्डों के ओडीएफ होने के साथ ही शहरी क्षेत्र के सभी 326 वार्ड अब ओडीएफ हो गये है। उन्होंने बताया कि नगर पालिका शाहपुरा के 25, विराटनगर के 20, कोटपूतली के 30, बगरू के 25 तथा फुलेरा के सभी 20 वार्ड ओडीएफ घोषित किये गये है। इसी प्रकार नगर पालिका सांभर के 20, किशनगढ़ रेनवाल के 25, जोबनेर के 15, चौमू के 30 तथा चाकसू नगर पालिका के 25 वार्ड अब ओडीएफ हो गये है।