जल्द निपटा लें अपने जरूरी काम, दिवाली पर इतने दिन बंद रहेंगे बैंक
October 27, 2018
नई दिल्ली, त्योहारों का सीजन शुरू हो चुका है। करवा चौथ के बाद दीपावली, गोवर्धन पूजा और भैया दूज जैसे त्योहारों की धूम है। ऐसे में आप परिवार संग खूब मस्ती करेंगे। लेकिन छुट्टियों का पूरा मजा लेने के लिए आपका टेंशन फ्री रहना जरूरी है। जेब मे अगर पैसा नहीं होगा, तो त्योहारों का मजा किरकिरा हो सकता है।
दरअसल इस दिवाली पांच दिन बैंक बंद रहेंगे। हालांकि, इस दौरान एटीएम सेवा जारी रहेगी, लेकिन कई बार त्योहारों पर कुछ एटीएम खाली हो जाते हैं या फिर सर्वर की दिक्कत हो जाती है। हालांकि, बैंकों की तरफ से कहा गया है कि त्योहार के वक्त एटीएम में कैश की दिक्कत नहीं होगी। ऐसे में पहले से ही तैयारियां करके रखें तो बेहतर होगा। दिवाली और अन्य त्योहारों को लेकर पांच दिन सरकारी छुट्टी है। सिर्फ पहले मंगलवार को तहसील दिवस होगा। इस तरह सरकारी कर्मचारियों, अधिकारियों की अगले माह बल्ले-बल्ले है। नवंबर के दूसरे सप्ताह में सरकारी कार्यालयों में एक साथ पांच दिनों की छुट्टी रहेगी।
सरकारी कैलेंडर के अनुसार सात नवंबर को दिवाली का अवकाश रहेगा। आठ नवंबर को गोर्वधन पूजा और नौ नवंबर को भैया दूज की छुट्टी रहेगी। 10 को दूसरा शनिवार और 11 नवंबर को रविवार का अवकाश रहेगा। इस तरह सात नवंबर से 11 नवंबर तक लगातार पांच दिनों तक सरकारी कार्यालय बंद रहेंगे। वहीं छह नवंबर को सरकारी कार्यालयों में आंशिक कार्य होगा। कारण छह नवंबर को तहसील दिवस है। सरकारी अधिकारी, कर्मचारी तहसील दिवस में व्यस्त रहेंगे। ऐसी स्थिति में यदि आपके पास कोई सरकारी काम है तो उसे अगले सप्ताह निपटा लें। नवंबर के दूसरे सप्ताह में सरकारी कार्यालयों से जुड़े कार्य नहीं हो पाएंगे।