जानिए कब रिलीज होगी अनुपम खेर की फिल्म ‘तन्वी द ग्रेट’

मुंबई, बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर निर्देशित फिल्म ‘तन्वी द ग्रेट’ 18 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी ।
अनुपम खेर के निर्देशन में बनी फिल्म ‘तन्वी द ग्रेट’ की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया गया है।अनुपम खेर ने इस फिल्म के निर्देशन करने के अलावा इसमें अभिनय भी किया है।अनुपम ने इंस्टाग्राम पर फिल्म ‘तन्वी द ग्रेट’ का नया पोस्टर शेयर करके इस फिल्म की रिलीज डेट की जानकारी शेयर की है।
अनुपम खेर ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर फिल्म ‘तन्वी द ग्रेट’ का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, ”लोग उसे अलग कहते थे, लेकिन उसने कभी इसे कमजोरी नहीं समझा. जबकि दुनिया ने उसे एक-एक करके बक्सों में फिट करने की कोशिश की, उसने उन्हें एक-एक करके तोड़ना चुना।तन्वी द ग्रेट एक रिमाइंडर है कि अलग होना आपको कम नहीं बनाता है, यह आपको अजेय बनाता है।तन्वी द ग्रेट का पहला पोस्टर. ताकत, सपनों और अजेय साहस की कहानी।18 जुलाई को सिनेमाघरों में तन्वी से मिलें। पोस्टर में इस फिल्म की मुख्य अभिनेत्री शुभांगी दत्त नजर आ रही हैं। वह इस फिल्म से हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में अपना डेब्यू कर रही हैं।
फिल्म ‘तन्वी द ग्रेट’ में अनुपम खेर और शुभांगी दत्त के अलावा बोमन ईरानी,इयान ग्लेन जैकी श्रॉफ,अरविंद स्वामी ,पल्लवी जोशी ,करण टैकर और नासिर ने अहम भूमिका निभायी है।फिल्म तन्वी द ग्रेट में ऑस्कर विजेता एमएम कीरावानी ने संगीत दिया है। इस फिल्म का निर्माण अनुपम खेर स्टूडियोज ने एनएफडीसी (राष्ट्रीय फिल्म विकास निगम) के साथ मिलकर किया है।