आरटीआई एक्टिविस्ट नूतन ठाकुर ने केंद्रीय योग और प्राकृतिक चिकित्सा अनुसंधान परिषद, नई दिल्ली से इस मामले में सूचना मांगी थी। परिषद द्वारा दी गई सूचना के अनुसार, परिषद ने अब तक अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर कुल 12.96 करोड़ रुपये खर्च किए हैं। इनमें 4.89 करोड़ वर्ष 2015-16, 5.24 करोड़ रुपये वर्ष 2016-17 तथा 2.83 करोड़ रुपये वर्ष 2017-18 में 31 जुलाई तक खर्च हुए हैं।
नूतन ने बताया, इससे पूर्व केंद्रीय आयुष मंत्रालय ने जानकारी दी थी कि दो वर्षो में उनके स्तर पर योग दिवस के लिए 34.50 रुपये खर्च हुए थे, जिसमें 16.40 करोड़ रुपये वर्ष 2015 तथा 18.10 करोड़ रुपये वर्ष 2016 में खर्च किए गए, जबकि 2017 में खर्च की अंतिम गणना नहीं हुई है। इस प्रकार इन दोनों स्तर पर अब तक प्राप्त जानकारी के अनुसार योग दिवस पर कुल 47.47 करोड़ रुपये खर्च हुआ है।