जानिये कौन सा अब नया बिजनेस शुरू कर रहे हैं शाहरुख़ खान,

मुंबई,  शाहरुख खान कितने टैलेंटेड हैं ये बात किसी से भी छिपी हुई नहीं है। वो सिर्फ एक्टिंग या फिल्मों के अलावा भी कई बिजनस करते हैं। शाहरुख खान का रेड चिली प्रोडक्शन हाउस है जिसके वीएफएक्स बहुत ही अच्छे माने जाते हैं तो आईपीएल में भी उनकी खुद की टीम है। बता दें कि अब शाहरुख खान अपने बिजनस को थोड़ा और बढ़ाना चाहते हैं और रेस्तरां के बिजनस में हाथ आजमाना चाहते हैं। हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत के दौरान शाहरुख खान ने कहा कि भले ये सुनने में लड़िकयों जैसा लगे लेकिन मेरी ख्वाहिश है कि मेरा खुद का रेस्तरां का चेन हो।

उन्होंने इस बात का भी खुलासा किया कि उन्होंने रेड चिली अपनी कंपनी का नाम भी इसलिए रखा था ताकि अगर कंपनी नहीं चली तो भी रेड चिली रेस्टोरेंट तो पक्का ही चलेगा। शाहरुख खान ने साथ ही ये भी कहा कि उन्हें वाकई कुकिंग का शौक है इसलिए वो इसमें आना चाहते हैं। शाहरुख खान का पूरा ध्यान फिलहाल आईपीएल पर है तो साथ ही वो इम्तियाज अली की अगली फिल्म के लिए पंजाब में शूटिंग कर रहे हैं। इसके अलावा शाहरुख खान आनंद एल रॉय की द ड्वार्फ भी कर रहे हैं जो अगले साल रिलीज होगी।

Related Articles

Back to top button