जानिये, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अधिवेशन में क्या बोले अखिलेश यादव ?
October 5, 2017
लखनऊ, अखिलेश यादव एक बार फिर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चुन लिए गए हैं. राष्ट्रीय अधिवेशन में अखिलेश यादव को सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुना गया है. दोबारा अध्यक्ष चुने जाने के बाद अखिलेश यादव ने कहा कि पिता मुलायम सिंह का उन्हें आशीर्वाद हासिल है.
अखिलेश यादव को अगले पांच साल के लिए समाजवादी पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना गया है. इस अधिवेशन से पहले खबर थी कि पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव भी शामिल होंगे लेकिन वो नहीं गए. अखिलेश यादव ने कहा कि हमने नेता जी (मुलायम सिंह यादव) को बुलाया था. आज सुबह फोन पर बात भी हुई. उन्होंने आशीर्वाद दिया है.
राष्ट्रीय अधिवेशन में अखिलेश यादव ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला. अखिलेश ने कहा, “आगरा हमारे लिए शुभ है, आने वाले वक्त में हम और मजबूत होंगे. देश में जो हालात पैदा कर दिए गए हैं, वो किसी से छुपे नहीं है. हर वर्ग के लोग निराश हैं.”
मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए अखिलेश ने कहा, ”अच्छे दिन की बात करने वालों से किसान दुखी है. नौजवानों को नौकरी नहीं मिल रही है. बीजेपी के झूठ का पर्दाफाश करेंगे.”अखिलेश यादव ने नोटबंदी और जीएसटी पर भी जमकर हमला बोला. अखिलेश ने कहा, ”नोटबंदी ने आर्थिक संकट पैदा कर दिया, ये सबसे बड़ा धोखा है. जीएसटी जिस रूप में लागू किया गया उससे व्यापारी परेशान हैं.”
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, “मोदी ने उत्तर प्रदेश में चुनाव के दौरान किसानों का पूरा कर्ज माफ करने की बात कही थी, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया. सपा जानती है कि किसानों की समस्या सबसे बड़ी है. हम आलू की खेती करने वाले किसानों को किसी भी कीमत पर नुकसान नहीं होने देंगे.”