मुंबई, गायक जुबिन नौटियाल और सिद्धार्थ महादेवन एमटीवी अनप्लग्ड में शाहिद माल्या, जसलीन रॉयल और दिव्या कुमार के साथ प्रस्तुति देते हुए नजर आएंगे। वे इस शो के छठे सीजन के पांचवें एपिसोड का हिस्सा बनेंगे। जसलीन रॉयल ने एक बयान में कहा, एमटीवी अनप्लग्ड जैसे मंच पर प्रस्तुति देना शानदार अहसास होगा।
मैं वास्तव में देश के बेहतरीन संगीतकारों के साथ प्रस्तुति देने को लेकर उत्साहित हूं। शो में बुलेया, नचदे ने सारे, ऐ दिल है मुश्किल जैसे गानों पर प्रस्तुति दी जाएगी। महादेवन के मुताबिक, यह छठा सीजन है और शो ने हमेशा अपने दर्शकों को बेहद भावपूर्ण प्रस्तुति दिखाया है। युवा इस शो से बढ़िया जुड़ाव महसूस करते हैं और मैं भी एमटीवी अनप्लग्ड में प्रस्तुति देने के लिए रोमांचित हूं। इस एपिसोड का प्रसारण शनिवार को होगा।