जकार्ता, इंडोनेशिया के जॉनथन क्रिस्टी और दक्षिण कोरिया की आन से यंग ने इंडोनेशिया ओपन 2023 में रविवार को अपने-अपने फाइनल मुकाबले जीतकर सुपर 500 खिताब अपने नाम कर लिया।
से यंग ने एक घंटे 20 मिनट चले महिला एक मुकाबले में स्पेन की कैरोलीना मरीन को 18-21, 21-18, 21-13 से मात दी। पहला गेम हारने के बाद से यंग ने शानदार वापसी करते हुए 2023 का दूसरा खिताब जीत लिया। जॉनथन को हालांकि जीत के लिये ज्यादा मशक्कत नहीं करनी पड़ी। उन्होंने अपने हमवतन ड्वि वारडोयो को सिर्फ 44 मिनट में 21-15, 21-13 के सीधे गेमों में मात दी।
पहला गेम गंवाने के बाद सेयंग ने दूसरे गेम में 7-6 से पिछड़ने के बाद वापसी की। कोरियाई शटलर ने 19-17 की बढ़त लेने के बाद मरीन को एक पॉइंट स्कोर करने का मौका दिया, हालांकि इसके बाद से यंग ने दो पॉइंट स्कोर करते हुए मैच को निर्णायक गेम में पहुंचा दिया। आखिरी गेम में मरीन अपनी कोरियाई प्रतिद्वंदी की फुरती के साथ समन्वय नहीं बैठा सकीं और आठ पॉइंट के अंतर से गेम व मैच हार गयीं।
शानदार फॉर्म से गुज़र रहीं से यंग का यह इस साल दूसरा खिताब है। इससे पहले उन्होंने इंडिया ओपन में जापान की अकाने यामागूची को हराकर महिला एकल का स्वर्ण जीता था। से यंग साल के पहले आयोजन मलेशिया ओपन 2023 में भी दूसरे स्थान पर रही थीं।