वाराणसी, वाराणसी की एक अदालत ने भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) द्वारा ज्ञानवापी मस्जिद परिसर के अतिरिक्त वैज्ञानिक सर्वेक्षण की मांग करने वाली एक अर्जी शुक्रवार को खारिज कर दी।
हिंदू पक्ष के वकील मदन मोहन यादव ने बताया कि प्राचीन मूर्ति स्वयंभू भगवान विश्वेश्वर एवं अन्य बनाम अनुजुमन इंतेजामिया कमेटी मामले में दाखिल अर्जी में ज्ञानवापी के उत्तरी गेट स्थित प्लॉट नंबर 9130 की पूरी बस्ती का व्यापक पुरातात्विक सर्वेक्षण कराने की मांग की गई थी, जिसमें नौबतखाना के उत्तरी द्वार की ओर परिसर और घर शामिल हैं।
यादव ने कहा कि सिविल जज (सीनियर डिवीजन) फास्ट ट्रैक कोर्ट युगुल शंभू ने ज्ञानवापी मस्जिद का अतिरिक्त सर्वेक्षण करने के लिए एएसआई को निर्देश देने की मांग वाली अर्जी खारिज कर दी।
अदालत ने कहा, “ वादी के आवेदन 432सी से संबंधित आदेश को खारिज किया जाता है। आवेदन के निस्तारण के लिए 30 अक्टूबर को फाइल लगाएं।”