कानपुर, भारत और इंग्लैंड के बीच 26 जनवरी को होने वाले टी-20 क्रिकेट मुकाबले के जरिये फटाफट क्रिकेट के आयोजन में पदापर्ण करने जा रहा उत्तर प्रदेेश क्रिकेट संघ, यूपीसीए पूरी शिद्दत के साथ मैच की तैयारियों में मशगूल है।
गणतन्त्र दिवस के मौके पर होने वाले मैच को लेकर तमाम तैयारियां अंतिम चरण मे है। स्टेडियम की साज सज्जा से लेकर सुरक्षा के बंदोबस्त को नये सिरे से जांचा परखा जा रहा है। सूबे में विधानसभा चुनाव की उदघोषणा होने के बाद जिला प्रशासन के लिये इस मैच का आयोजन चुनौतीपूर्ण होगा। मैच के लिये टिकटों की बिक्री 10 जनवरी से शुरू होने की संभावना है। देश के पुराने क्रिकेट स्टेडियमों की फेहरिस्त में शुमार ग्रीनपार्क मैदान पर यूं तो पिछले साल इंडियन प्रीमियर लीग ;आईपीएल के दो टी-20 मैच खेले जा चुके है मगर किसी विदेशी टीम के खिलाफ यह पहला अंतर्राष्ट्रीय टी-20 मैच होगा।
जिलाधिकारी कौशलराज शर्मा ने बताया कि कानपुर में 19 फरवरी को होने वाले मतदान के लिये 24 जनवरी से नामांकन की प्रक्रिया शुरू होगी। इसके ठीक दो दिन बाद गणतंत्र दिवस पर पहली बार टी.20 मैच आयोजित होने जा रहा है जो चुनौती पूर्ण कार्य है। ऐसे में फैसला लिया गया है कि पश्चिम यूपी के क्षेत्रों से सुरक्षा बल मंगाया जाएगा जो मैच के एक दिन पहले यहां पर आ जाएगा और स्थानीय पुलिस के साथ मैच के दौरान सुरक्षा की जिम्मेदारी निभाएगा।
उन्होने बताया कि पश्चिम में पहले चरण का मतदान 11 फरवरी को होगा जिससे वहां पर रिजर्व फोर्स को आसानी से मंगाया जा सकता है।
जिलाधिकारी ने बताया कि आचार संहिता लागू हैए ऐसे में प्रशासन की कोशिश रहेगी कि आचार संहिता का कड़ाई से पालन किया जाए। इसके लिए इस बार मैच में किसी भी राजनेता को टिकट नहीं दिए जाने का फैसला लिया गया है।