Breaking News

टूटी इमारत जैसा है यमन का यह खतरनाक पुल, हजारों टूरिस्ट आते हैं हर साल

1_1443853356यह यमन का शहारा ब्रिज है। देखने से लगेगा कि कैसी टूटी-फूटी इमारत है। इसे कौन देखना चाहेगा, लेकिन इस जगह का नाम दुनिया के सबसे खतरनाक व खूबसूरत टूरिस्ट स्पॉट्स में शामिल है। लाइमस्टोन का बना यह आर्क ब्रिज इतना मशहूर है कि हर वर्ष दुनियाभर से हजारों लोग इसे देखने आते हैं। कहा जाता है कि जैसे ही पर्वत की चोटी पर बसे गांव के लोगों को कोई खतरा महसूस होने लगता है तो वो तुरंत इस ब्रिज को ऐसे बंद कर देते हैं कि देखने वाले को लगता है जैसा यहां कभी कुछ नहीं था।
 
शहारा ब्रिज
इस ब्रिज को ब्रिज ऑफ साइट भी कहा जाता है। इस ब्रिज को 17वीं सदी में बनाया गया था। इसे बनाने का खास मकसद था। तुर्की से लोग लगातार यमन में घुसपैठ कर रहे थे। उनको बाहर रखने के लिए यह ब्रिज बना था।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com