Breaking News

टेक्नो ने लॉन्च किया पहला ‘फुल व्यू’ डिस्प्ले स्मार्टफोन ‘कैमोन आई’

नई दिल्ली,  नए साल की शुरूआत में दुनिया भर की मोबाइल कंपनियों की नजर भारतीय बजार पर है। इनमें से कुछ कंपनियों ने भारतीय बाजार में फोन लांचिंग का दौर शुरू भी कर दिया है। इसी क्रम में हांगकांग की कंपनी ट्रांसन होल्डिंग्स की सहयोगी कंपनी टेक्नो ने भी कैमोन सीरीज के तहत अपना पहला ‘फुल व्यू’ डिस्प्ले स्मार्टफोन ‘कैमोन आई’ भारतीय बाजार में आज लॉन्च किया।

इस स्मार्टफोन को कंपनी ने 8,990 रुपए में लॉन्च किया है। इस स्मार्टफोन को उपभोक्ता मिडनाइट ब्लू, सिटी ब्लू और शैंपेन गोल्ड कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं। अगर बात करें स्मार्टफोन की खासियत की तो इस डिवाइस को साल 2017 के ट्रेंड पर 18:9 रेशियो डिसप्ले के साथ पेश किया गया है। इसके अलावा फोन में आपको स्प्लिट स्क्रीन एक्सपीरियंस भी मिलेगा। इस डिवाइस को टेक्नो मोबाइल्स के 30,000 रिटेल आउटलेट से खरीद सकते हैं।

कैमोन आई’ की स्पेसिफिकेशन और फीचर्स % टैक्नो ‘कैमोन आई’ की उत्कृष्ट विशेषता इसका 13 मेगा पिक्सल रियर एवं फ्रंट कैमरा है, जो एफ/2.0 अपर्चर और 5पी लेंस का उपयोग करती है, जिससे किसी भी रोशनी में बेजोड़ फोटो खीचें जा सकेंगे। सेल्फ़ी प्रेमियों के लिए, ‘कैमोन आई’ स्क्रीन फ्लैश और एलईडी फ्लैश  के साथ 80 डिग्री का वाइड एंगल प्रदान करता है जिससे बड़े ग्रुप तथा परिवार की फोटो एक साथ आसानी से ली जा सके। साथ ही रियर कैमरा नाइट शॉट एल्गोरिथ्म के साथ 4 गुना फ्लैश द्वारा अनुकूलित है, जिससे कम कम रोशनी में भी साफ फोटो खींची जा सकती है।

इसके साथ ही इस फोन की खूबियों में 5.65 इंच का एचडी प्लस तथा 18:9 फुल व्यू आईपीएस डिस्प्ले भी है जो वीडियो ब्राउज़िंग, गेम खेलने और मल्टी टास्किंग को अधिक आकर्षक बनाता है और अधिक इमर्सिव बनाता है। आईएन सेल डिस्प्ले तकनीक कम पॉवर को उपयोग करने के साथ ही अधिक विश्वसनीय और दु्रत टच स्क्रीन का अनुभव प्रदान करती है। 3 जीबी रैम और 32 जीबी रोम के साथ, ‘कैमोन आई’ 3050 एमएएच बैटरी और 1.3 गीगाहर्ट्ज क्वाड कोर प्रोसेसर के साथ गति और दक्षता सुनिश्चित करता है।

अपने उपभोक्ताओं को स्टाइल प्रदान करने के लिए ‘कैमोन आई’ तीन रंगों-शैंपेन गोल्ड, मिडनाइट ब्लैक और सिटी ब्लू में उपलब्ध है। उपभोक्ताओं का मनोबल और बढ़ाने के लिए हर टैक्नो स्मार्टफोन ‘111‘ ऑफर का वायदा करता है, जिसमें 100 दिन की रिप्लेसमेंट वारन्टी, 1 बार स्क्रीन रिप्लेसमेंट तथा 1 महीने की अतिरिक्त वारन्टी तथा 12 महीने का वारन्टी पीरियड शामिल है। इसके साथ ही यह कॉर्ल केयर के 900 से ज्यादा मल्टी-ब्रैंड टच पॉइन्ट्स के व्यापक सर्विस नेटवर्क से समर्थित है।