बर्मिंघम, इथोपिया के किशोर सैमुअल टेफेरा ने शनिवार को 1500 मीटर में 22 साल पुराना इंडोर विश्व रिकार्ड तोड़ते हुए तीन मिनट 31 . 04 सेकेंड के समय के साथ बर्मिंघम इंडोर ग्रां प्री जीती।
पिछले साल बर्मिंघम में आसानी से इंडोर विश्व खिताब जीतने वाले 19 साल के टेफेरा ने दौड़ में अपने हमवतन योमिफ केजेल्चा को 0 . 54 सेकेंड से पछाड़कर खिताब जीता।
टेफेरा ने फरवरी 1997 में मोरक्को के महान धावक हिचाम अल गुएरोज के तीन मिनट 31 . 18 सेकेंड के समय में 0.14 सेकेंड का सुधार किया।