Breaking News

टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया की घोषणा, जयंत यादव, हार्दिक पांड्या शामिल

jayant-yadav-cricketerनई दिल्ली, 9 नवंबर से शुरू होने वाली इंग्लैंड के खिलाफ  5 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए टीम इंडिया की घोषणा कर दी गई है. बीसीसीआई ने ट्वीट कर टीम की जानकारी दी है.

पहले दो टेस्ट के लिए टीम में हार्दिक पांड्या नया चेहरा होंगे, वहीं गौतम गंभीर को एक बार फिर मौका दिया गया है, जबकि न्यूजीलैंड के खिलाफ कोलकाता टेस्ट में स्टैंडबाय के रूप में शामिल किए गए ऑफ स्पिनर जयंत यादव भी टीम में हैं. ओपनर केएल राहुल, रोहित शर्मा और शिखर धवन को चोट के कारण मौका नहीं मिला. 

टीम इंडिया को लंबे समय से तेज गेंदबाज ऑलराउंडर की तलाश है और चयनकर्ताओं ने इसके लिए न्यूजीलैंड के खिलाफ हाल ही में वनडे सीरीज में शानदार गेंदबाजी करने वाले ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या पर भरोसा जताया है. टेस्ट टीम में शामिल किए गए ऑफ स्पिनर जयंत यादव को न्यूजीलैंड के खिलाफ कोलकाता टेस्ट में स्टैंडबाय के रूप में रखा गया था. हालांकि उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला. इसके बाद उन्हें न्यूजीलैंड के ही खिलाफ वनडे सीरीज के विशाखापटनम में खेले गए अंतिम मैच में खेलने का मौका मिला और उन्होने 4 ओवर में 8 रन देकर एक विकेट लिया.

टेस्ट टीम-

 

विराट कोहली (कप्तान), मुरली विजय, चेतेश्वर पुजारा, गौतम गंभीर, अजिंक्य रहाणे, आर अश्विन, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, उमेश यादव, अमित मिश्रा, मोहम्मद शमी, जयंत यादव, हार्दिक पांड्या, करुण नायर, ईशांत शर्मा.


टेस्ट सीरीज

  • पहला टेस्ट, राजकोट, 9-13 नवंबर
  • दूसरा टेस्ट, विशाखापटनम, 17- 21 नवंबर
  • तीसरा टेस्ट, मोहाली, 26-30 नवंबर
  • चौथा टेस्ट, मुंबई, 8-12 दिसंबर
  • पांचवां टेस्ट, चेन्नई, 16-20 दिसंबर


वनडे सीरीज

  • पहला वनडे, पुणे, 15 जनवरी
  • दूसरा वनडे, कटक, 19 जनवरी
  • तीसरा वनडे, कोलकाता, 22 जनवरी


टी-20 सीरीज

  • पहला टी20, कानपुर, 26 जनवरी
  • दूसरा टी20, नागपुर, 29 जनवरी
  • तीसरा टी20, बेंगलुरू, 1 फरवरी

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *