टोक्यो, टोक्यो पैरा ओलंपिक के स्वर्ण पदक विजेता प्रमोद भगत ने शुक्रवार को बीडब्ल्यूएफ पैरा बैडमिंटन चैंपियनशिप के क्वार्टरफाइनल में यूक्रेन के ओलेकसांडर चिर्कोव को 2-0 से मात दी।
भगत ने एसएल3 की सेमीफाइनल में पहुंचने के लिये चिर्कोव को 21-17, 21-19 से हराया।
महिला एकल में अनुभवी एसएल3 शटलर पारुल परमार ने ब्राजील की एड्रिएन एविला को 21-12, 19-21, 21-15 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई।
प्रमोद के अलावा, रितेश कुमार ने भी अपना पुरुष एकल एसएल3 क्वार्टरफाइनल मैच जीता। रितेश ने इंग्लैंड के विलियम स्मिथ को 21-18, 21-12 से हराया, हालांकि मनोज सरकार को फ्रांस के मैथ्यू थॉमस को 15-21, 21-12, 21-9 से हराने में काफी मशक्कत करनी पड़ी।
एसएल4 पुरुष एकल क्वार्टरफाइनल में, सुकांत कदम ने सिंगापुर के ची हिओंग एंग पर 21-10, 21-15 से जीत दर्ज की।
रूथिक रघुपति और मानसी जोशी की भारतीय जोड़ी ने एसएल3-एसयू5 मिश्रित युगल क्वार्टरफाइनल में जैन निकलास पोट-कात्रेइक सीबर्ट को पीछे छोड़ दिया। भारतीय जोड़ी ने अपन जर्मन प्रतिद्वंदियों को 26 मिनट में 21-18, 21-10 से शिकस्त दी।
इसी बीच, मनदीप कौर और मनीषा रामदास ने महिला युगल एसएल3-एसयू5 क्वार्टरफाइनल में अपनी हमवतन मानसी जोशी और शांति विश्वनाथन को 21-17, 21-15 से मात दी। मनीषा ने हमवतन शांतिया के खिलाफ अपना एसयू5 महिला एकल मैच भी 21-8, 21-8 से जीता।