डा0 अम्बेडकर के सपनों को प्रधानमंत्री मोदी पूरा कर रहे- स्वामी प्रसाद मौर्य

maya-swamiसीतापुर, भारतीय जनता पार्टी के पिछड़ा वर्ग सम्मेलन में आये स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि बाबा साहब अम्बेडकर के सपनों को प्रधानमंत्री मोदी पूरा कर रहे हैं। उन्होने कहा कि बाबा साहब की जन्म स्थली पर स्मारक बनाने का कार्य आज तक किसी ने नहीं किया। बीजेपी व मोदी ही बाबा साहब के अधूरे मिशन को पूरा कर रहे हैं।

बसपा मुखिया पर जोर दार हमला बोला और कहाकि बसपा की नेता दलितों के प्रति ढोंग करती हैं उन्हें दलितों की चिन्ता नहीं, बल्कि दौलत की फिक्र अधिक है। मौर्य ने कहा कि काले धन के खिलाफ मोदी ने सराहनीय कार्य किया है। सब खुश हैं, लेकिन देश के दो नेता एक मायावती दूसरे मुलायम सिंह ही इससे परेशान हैं। मायावती के पास बहुत काला धन है तभी वो परेशान है। यहीं नहीं रुके और कहा कि मोटी रकम लेकर वो विधानसभा चुनावों में टिकट बेचने का कार्य करती रही हैं, अब वो नोटबंदी से परेशान हैं। मैं उनके घोटाले उजागर करने का कार्य कर रहा हूँ।

 

Related Articles

Back to top button