दरअसल अमेरिकन प्रेग्नेंसी असोसिएशन के मुताबिक, प्रेगनेंट महिलाओं को बाईं तरफ करवट लेकर सोना चाहिए. रिसर्च के मुताबिक इस तरफ लेटने से लिवर, ऐब्डॉमन की दाईं तरफ स्थित होता है, जब आप दाईं तरफ करवट लेकर सोती हैं तो इससे लिवर पर ज़्यादा प्रेशर पड़ता है. बाईं तरफ करवट लेकर सोने से इस प्रेशर से लिवर को बचाया जा सकता है. बेबी की हेल्थ और नॉर्मल ग्रोथ के लिए जरूरी है कि आपका लिवर सही और नॉर्मल तरीके से फंक्शन करे और उसे पर्याप्त स्पेस मिले.
इसके अलावा ध्यान रखें कि सही और पूरा पोषण व आराम मिले. इसके लिए टांगों के बीच तकिए लगाकर रखें. रात में सोते वक्त करवट बदलना भी ज़रूरी है, लेकिन अगर आप दाईं तरफ करवट लेकर भी उठती हैं तो उसमें कोई परेशानी नहीं है। डॉक्टर से सलाह-मशविरा कर सकती हैं.