इस्लामाबाद, पाकिस्तान में डेंगू के प्रकोप ने नया कीर्तिमान स्थापित किया है। इस वर्ष अभी तक मच्छर जनित बीमारी डेंगू के 44 हजार से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं जिनमें से 66 लोगों की मौत हो चुकी है।
इसस पहले वर्ष 2011 में पाकिस्तान में डेंगू के 27 हजार मामले रिकॉर्ड किये गये थे लेकिन डेंगू से मरने वालों की संख्या 370 थी जो वर्तमान संख्या से करीब छह गुना अधिक थी।नेशनल इंस्टिट्यूट आॅफ हेल्थ के रोग निगरानी प्रभाग के प्रमुख डॉ. राण सफदर ने डॉन को बताया कि इस वर्ष दुनिया भर में डेंगू के मामलों की अभूतपूर्व संख्या दर्ज हुई है।
उन्होंने दावा किया कि पाकिस्तान में अन्य देशों के मुकाबले अत्यधिक सुधार हुआ है।डॉ. सफदर ने बताया इस वर्ष डेंगू की चपेट में 44 हजार लोग आये है आैर इस बीमारी से 66 लोगों की जान गयी है। उन्हाेंने कहा कि देश के अधिकतर इलाकों में डेंगू मच्छर के संचरण का मौसम लगभग खत्म हो गया है। उन्होंने कहा कि कराची देश का एकमात्र ऐसा क्षेत्र है जहां सिंध से न केवल 94 प्रतिशत मामले सामने आए बल्कि वहां चालू वर्ष के अंत तक डेंगू के मामले सामने आना जारी रह सकता है।
वर्तमान वर्ष में उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार देश में डेंगू के कुल 44415 मामले सामने आ चुके हैं। इसमें इस्लामाबाद से 12433 मामले, सिंध से 10142, पंजाब से 9260, खैबर पख्तुन्ख्वा से 7346 ओर बलूचिस्तान से 3051 मामले सामने आये हैं। इसके अलावा 3383 मामले अन्य क्षेत्राें से आये हैं।सिंध में डेंगू से कम से कम 26 की मौत हुई है, इस्लामाबाद में 22, पंजाब में 14, बलूचिस्तान में तीन और एक अन्य क्षेत्र में हुई है।