डॉलर के मुकाबले रुपया हुआ, 10 पैसे कमजोर

dollar__144111091397_650x425_091015094129मुंबई, अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में आज आयातकों की डॉलर मांग से रुपया कारोबार की शुरूआत में 10 पैसे गिरकर 67.84 रुपए प्रति डॉलर पर रहा। कल कारोबार की समाप्ति पर रुपया 8 पैसे बढ़कर 67.74 रुपए प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। डॉलर के जापानी तथा अन्य विदेशी मुद्राओं की तुलना में कमजोर पडने से रुपए को मजबूती मिली थी। विदेशी मुद्रा डीलरों के अनुसार आयातकों की मासांत डॉलर मांग निकलने और दुनिया की प्रमुख मुद्राओं के समक्ष डॉलर के मजबूत होने से रुपए पर आज दबाव रहा। उधर, शेयर बाजारों में विदेशी निवेशकों ने कल शुद्ध रूप से 1,095 करोड़ रुपए की निकासी कर डाली। इसका भी कारोबारी धारणा पर असर रहा। हालांकि, आज घरेलू शेयर बाजारों में सकारात्मक रुख से रुपए को कुछ सहारा मिला जिससे उसकी गिरावट कुछ थमी।

Related Articles

Back to top button