डॉ. भीमराव अंबेडकर पर विवादित टिप्पणी के मामले में 29 मार्च को होगी सुनवाई

सुलतानपुर,  उत्तर प्रदेश में सुलतानपुर जिले की एमपी/एमएलए अदालत में संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर के खिलाफ की गई विवादित टिप्पणी के मामले में मंगलवार को सुनवाई हुई। विशेष कोर्ट में परिवादी की ओर से दूसरे गवाह की गवाही हुई। मामले में विशेष न्यायाधीश शुभम वर्मा ने तलबी बहस के लिए 29 मार्च की तिथि नियत की है।

जिले के धम्मौर थाने के बनकेपुर सरैया के रहने वाले बसपा समर्थक राम खेलावन ने अधिवक्ता जय प्रकाश के माध्यम से कोर्ट में अपना बयान दर्ज कराया था। उन्होंने बताया था कि गृह मंत्री अमित शाह ने 17 दिसंबर को संसद में डॉ. अंबेडकर के बारे में जो टिप्पणी की, वह उन्होंने 18 दिसंबर को मीडिया में देखी और सुनी।

राम खेलावन ने कहा कि इस टिप्पणी से डॉ. अंबेडकर के करोड़ों अनुयायियों की भावनाएं आहत हुई हैं। पूरे देश में इस टिप्पणी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। उन्होंने 24 दिसंबर को अपने संगठन के साथ एसपी को शिकायत दी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद उन्होंने न्यायालय का दरवाजा खटखटाया। परिवादी के वकील जय प्रकाश ने बताया कि परिवादी का बयान पहले ही दर्ज हो चुका है। आज दूसरे गवाह का बयान दर्ज किया गया है। अब यह मामला 29 मार्च को सुना जाएगा।

Related Articles

Back to top button