मास्को, रूसी ओलम्पिक समिति के अध्यक्ष एलेक्सजेंडर झुकोव ने कहा है कि डोपिंग में फंसे सभी खिलाड़ी अपने-अपने पदक अंतर्राष्ट्रीय ओलम्पिक समिति को वापस कर दें। झुकोव ने आईओसी द्वारा खिलाड़ियों को पदक लौटाने की अपील के बाद यह बयान जारी किया है। झुकोव ने यहां संवादादाताओं से कहा, अब तक मुझे इस बात की कोई जानकारी नहीं है कि किसी खिलाड़ी ने पदक लौटाया है या नहीं। लेकिन सभी को पदक लौटा देने चाहिए। आरओसी के कानूनी विभाग ने भी कुछ दिन पहले साफ किया था कि 2008 और 2012 ओलम्पिक खेलों में पदक जीतने वाले जितने भी खिलाड़ी डोपिंग को लेकर अयोग्य घोषित किए गए हैं, ने अब तक अपना पदक वापस नहीं किया है जबकि ओलम्पिक चार्टर के अनुसार ऐसा करना अनिवार्य है।